जमीन विवाद में जमकर मारपीट
मधुकर मिश्रा
चौबेपुर। अजाव गांव के टांड बस्ती में रविवार को आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर र्इंट पत्थर चले। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार टांड गांव निवासी महेंद्र यादव एवं महादेव यादव के बीच आबादी की जमीन का विवाद चल रहा है। रविवार को कहा सुनी के बाद दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगा। इस दौरान सुषमा यादव समेत अन्य लोगों को चोटे आयीं। पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहीं मामले की जांच में जुट गई है।