एनटी की डिमांड से डीलर बेखबर
दावों की खुल रही पोल
कंबल वितरण को लेकर नायब तहसीलदार का दावा हवा-हवाई
जनसंदेश न्यूज
चिरईगांव। स्थानीय विकास खंड जाल्हूपुर परगना में प्रशासन स्तर से कंबल वितरण को लेकर हास्यास्पद स्थिति है। मौखिक रूप से और सिर्फ कागजों पर कंबल वितरित हो रहा है। नायब तहसीलदार (एनटी) का दावा है कि नियुक्त डीलर से कंबल लेकर लेखपाल क्षेत्र में बांट रहे हैं। उधर, डीलर की मानें को तहसील की ओर से अबतक कोई आॅर्डर मिला ही नहीं।
जी हां, यही है हकीकत। इस इलाके के निराश्रितों और गरीबों में सरकारी स्तर पर कंबल नहीं बांटे जा रहे हैं। बीते माह से पड़ रही कड़ाके की ठंढ के चलते असहाय, जरूरतमंदों और निराश्रितों शीतलहरी से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं दिख रही है। और तो और क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में प्रशासन की ओर से अलाव का प्रबंध तक नहीं किया गया है।
कंबल वितरण के बारे में पूछे जाने पर नायब तहसीलदार जाल्हूपुर ने पूछने पर बताया कि एक डीलर नियुक्त किया गया है। उसके जरिये सर्कल लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में कंबल बांट रहे हैं। एनटी यह नहीं बता सके कि किन-किन गांवों में कितने कंबल बांटे गए। उन्होंने सवाल से बचते हुए इस संवाददाता को एक फोन नंबर देते हुए कहा कि यह डीलर का नंबर है, उससे पूछ लें। वहीं, डीलर ने फोन पर बताया कि तहसील प्रशासन से कंबल के लिए अबतक कोई लिखित डिमांड नहीं मिली है। यदि तहसीलदार का निर्देश हुआ तो तुरंत कंबल उपलब्ध करा देंगे।