धारदार हथियार से हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवक का शव, मचा हड़कंप
परिजनों की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जनपद में शक्तिनगर के लेबर बस्ती में शुक्रवार को एक युवक का शव पाया गया। जिसकी सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
शक्तिनगर के लेबर बस्ती निवासी राजकिशन (25) अपने परिवार के साथ बस्ती में रहता था। शुक्रवार को उसका शव घर के कुछ दूर स्थित झाड़ियों में पाया गया। शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जब कब्जे में लिया तो पता चला कि उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। उसी आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामले की विवेचना पिपरी क्षेत्राधिकारी ज्ञानप्रकाश राय कर रहे हैं।