डीएम ने अचल संपत्तियों का लिया जायजा, संपत्ति ट्रांसफर से जुड़े अभिलेखों का किया सत्यापन
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद में अधिकम धनराशि की अचल संपत्तियों का शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्थलीय सत्यापन किया। उन्होंने संबंधित संपत्ति के ट्रांसफर से जुड़े अभिलेखों की मौके पर स्थिति का जायजा लिया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान शिवपुर थाना क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग स्थित भरलाई में घनश्याम सिंह द्वारा रमेश सिंह को बेची गयी जमीन का मुआयना किया। मौके पर उन्हें बताया गया कि अराजी नंबर 59 रकबा 1061.71 वर्ग मीटर भूमि की बिक्री में सिर्फ 80 लाख रुपये का लेन-देन दिखाया गया है। जबकि उस संपत्ति का कलेक्टर रेट के अनुसार मूल्य चार करोड़ दो लाख 92 हजार है। इस प्रकरण में स्टांप ड्यूटी की गयी है। मामले में स्टांप वाद पूर्व से ही दर्ज किया गया है।
इसके अलावा श्री शर्मा ने सिकरौल में कुलदीप सिंह के अंश न्यूरो एवं मैटरनिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, शिवपुर वार्ड में सालासर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वार दिनेश चंद्र और अजीत प्रताप सिंह, अर्दली बाजार में मनोज कुमार गुप्ता द्वारा संजय कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा गीता गुप्ता, सिकरौल के खजूरी वार्ड में मनोज कुमार द्वारा डॉ. अबू जफर अंसारी तथा हुकूलगंज वार्ड में नरोत्तम दास अढ़तिया द्वारा कारमाइकल लाइब्रेरी एसोसिएशन को बेचे गये भूखंडों के अंतरण अभिलेखों का स्थलीय सत्यापन किया। यह सभी प्रकरण सही पाये गये।