दहेज उत्पीड़न के आरोपी घर पहुंची बिहार पुलिस
-दहेज के प्रताड़ित करना और मारने पीटने का आरोप
विरेंद्र पांडेय
सारनाथ। सारनाथ के दनियापुर में दहेज उत्पीड़न के मामले में शनिवार को आरोपी पति के घर पर बिहार पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के बेउर थाना निवासी रघु दयाल जयसवाल ने अपनी पुत्री की शादी सारनाथ के दनियालपुर में रहने वाले सन्तोष अग्रवाल से वर्ष 2017 में की । तभी से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते व मारते पीटते थे जिस पर पीड़िता ने परेशान होकर बेउर थाना में पति सन्तोष, सास सन्ध्या, ससुर हरिकिशन के खिलाफ अक्टूबर 2019 को धारा 341, 323, 379, 498ए, 504, 506, 34,व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया । जिसके सम्बन्ध में बेऊर थाना के उपनिरीक्षक त्रिपुरारी प्रसाद,व स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक हर्ष मणि तिवारी ने दबिश देकर नोटिश तामील कराई।