दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर लाभार्थी का शौचालय ढ़हाया
जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। जनपद के मार्टिनगंज थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर गांव में दबंगों ने नवनिर्मित शौचालय को लाठी डंडे से धराशायी कर दिया। पीड़ित ने मुकामी थाने पर घटना की तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगायी बरदह पुलिस जांच में जुटी है
बरदह थाना क्षेत्र के मुक्ति पुर गांव निवासिनी बदामी देवी पत्नी शिवमूरत बिन्द ने आरोप लगाया कि गांव के जगाई बिंद रामसकल बिंद, चंदू बिंद, रवि बिंद समेत परिवार के लोग रविवार को गाली गलौज देते हुए घर के सामने शौचालय बनाये जा रहे शौचालय को ढहा दिया। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में एसओ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिल गई है जांच कर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।