चंदौली सांसद बोलें, पीएम की लोकप्रियता से घबराएं विपक्षी दल फैला रहे भ्रम
सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक को नहीं होगी परेशानी
जनसंदेश न्यूज
चंदौली। कैबिनेट मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह द्वारा नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पटेल चौराहे पर आयोजित सभा में बतौर मुख्यअतिथि बोलतें हुए सांसद डा. पाण्डेय ने कहा कि सीएए को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है। ये सभी विरोधी दल प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रियता को लेकर घबराएं हुए है। कहा कि सच्चाई यह है कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक को कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभा में उपस्थित सभी लोगों से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में टोल फ्री नंबर पर काल कराया गया। कहा कि सरकार सवा सौ करोड़ देशवासियों की जरूरतों को ईमानदारी के साथ पूरा कर रही है। जबकि पिछली सरकारें भ्रष्टाचार और बेईमानी से दौलतमंद बन गये।
इस मौके पर विधायक साधना सिंह, अनिल सिंह, संतोष जायसवाल, प्रभू प्रजापति, राजकुमार यादव, राजकिशोर सिंह, प्रमोद पटेल सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक व जनता मौजूद रही।