बिगड़े ट्रक से टकराई बाइक,सवार की मौत


रेनूकूट-बभनी मार्ग पर शनिवार की रात हुई दुर्घटना



जनसंदेश न्यूज 
सोनभद्र। रेनूकूट-बभनी मार्ग पर शनिवार की रात बाईक सवार युवक  एक होटल के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेज दिया।
बताया गया कि सोमारू गोड़ 26 पुत्र रामखेलावन निवासी नवाटोला थाना म्योरपुर अपने घर से ससुराल जोबेदह बाईक से जा रहा था। भगवान होटल के पास एक बिगड़ा ट्रक खड़ा था। बाईक सीधे खड़े ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतना तेज थी कि बाईक का अगला हिस्सा चूर चूर हो गया और सोमारू के सिर पर गहरी चोट लग गई गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना पाकर उप निरीक्षक संजय कुमार पाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार