भारतीय टीम की सधी शुरूआत, हर हाल में जीतना है मैच!


जनसंदेश न्यूज
राजकोट/वाराणसी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा वनडे शुक्रवार को राजकोट में शुरू हो चुका है। जहां एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां भारतीय ओपनर शिखर धवन व रोहित शर्मा ने टीम को सधी शुरूआत देते हुए 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोएं 50 रन बना लिये है। 
मैच में भारतीय टीम दो बदलाओं के साथ उतरी है। जिसमें पहले मैच में चोटिल होने वाले रिषभ पंत की जगह मनीष पांडेय तथा शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आस्टेªलिया बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
बता दें कि भारत को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत को अगर सीरीज में वापसी करनी है, तो हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार