भाग रहे बाइक चोर को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा


चोरी की एक बाइक हुई बरामद



जनसंदेश न्यूज 
बैरिया/बलिया। पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर बाईक चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कोटवां मोड़ से एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को भी गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर कोटवां मोड़ की तरफ आ रहा है। 
सूचना मिलते ही कोटवां मोड़ पर वाहनों की चेकिंग शुरू कि गई। चेकिंग के दौरान पैशन प्रो से आ रहे युवक को रोकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ कर उसके बाइक के कागजात को चेक किया गया तो वह फर्जी पाया गया। वहीं मोटरसाइकिल पर गलत नम्बर लिखा हुआ था। जिसके बाद युवक को पकड़ कर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। 
पूछताछ में उसने अपना नाम रामेश्वर कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी अधिसिझुआ थाना रेवती बताया। उसके पास से मिली बाइक का कागजात कूटरचित पाया गया। जिससे पता चला कि बाइक चोरी का है। आरोपित को धारा 41/411, 414, 420, 467, 468, 471 आईपीसी की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। उक्त कारवाई में उपनिरीक्षक लालबहादुर यादव, जयप्रकाश नगर चौकी प्रभारी राजकपूर, कांस्टेबल रामअवध यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार