बसपा सांसद ने लोकसभा में ली शपथ, समर्थकों में जश्न, बताया संविधान की जीत.....
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार घोसी सांसद अतुल राय ने शुक्रवार को सांसद पद की शपथ ले ही ली। सांसद के लोकसभा में शपथ लेने के उपरांत समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि निर्वाचन के समय से ही बसपा सांसद रेप के आरोप में जेल में बंद थे। बीते दिनों कोर्ट द्वारा दिए गए कस्टडी पैरोल के बाद उन्होंने सांसद पद की शपथ ली।
अतुल राय के शपथ ग्रहण करने के उपरांत समर्थकों के साथ बसपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाते हुए आतिशबाजी भी की। वहीं दूसरी बसपा के नेता इसे संविधान की जीत बता रहे हैं। बसपा सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि आज हम लोग मऊ के जनता की जीत का जश्न मना रहे हैं। सत्ता में बैठे लोगों ने षड्यंत्र करके उन्हें लोकसभा में शपथ नहीं लेने देने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन संविधान ने न्याय करते हुए उन्हें शपथ लेने का मौका दिया। आज हम लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर को माल्यार्पण करके उनको धन्यवाद दिया।
बता दें कि अतुल राय पर एक लड़की ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। वाराणसी के लंका में 1 मई 2019 को अतुल राय के खिलाफ दुराचार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं। 2019 को हुए लोकसभा चुनाव में वह विजयी घोषित हुए, लेकिन जमानत न मिलने के कारण अभी तक वह शपथ नहीं ले सके थे।