बसपा के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी में होगें शामिल


बसपा के टिकट से लगातार दो बार विधायक रह चुके है उमेशचन्द्र पाण्डेय



जनसंदेश न्यूज
मऊ। बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेताओं पर नीतियों व सिध्दातों से भटकने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक उमेशचन्द्र पाण्डेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पूर्व विधायक ने अपना त्यागपत्र हाईकमान को भेज दिया है। 
उन्होंने कहा कि बसपा अपने मिशन से भटक गई है। पार्टी पूज्य बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के सिद्धांतों से बहुत दूर जा चुकी है। यहां कार्यकर्ता और उसके समर्पण का सम्मान किये जाने के बजाय उसके धन को वरीयता दी जाती है। बताया कि आगामी 20 जनवरी को वे अपने हजारों समर्थकों के साथ लखनऊ में समाजवाटी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल हो जाएंगे। 
बता दें कि उमेशचन्द्र पाण्डेय मधुबन विधानसभा सीट से लगातार दो बार बसपा के विधायक रह चुके हैं। पहली बार 2007 में (तब नत्थूपुर विधानसभा था क्षेत्र का नाम) था। वहीं वर्ष 2012 में दूसरी बार विधायक चुने गये। लेकिन वर्ष 2017 में वे भाजपा के दारा सिंह चौहान से चुनाव हार गए थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार