बसपा के इस नेता सहित अन्य ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो
जनसंदेश न्यूज
नईदिल्ली/वाराणसी। नोएडा की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बसपा नेता द्वारा गैंगरेप किये जाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि नेता ने उसकी बेटी के साथ हथियार के बल पर बलात्कार कर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया है कि सेक्टर-108 में बसपा नेता दयाराम जाटव के ऑफिस पर वह काम करती है, जहां पर उसकी 13 वर्षीया बेटी भी साथ रहती है।
महिला का आरोप है कि बसपा नेता ने उसके पति और उसको किसी बहाने से बहार भेज कर उसकी बेटी के साथ हथियार के बल पर बलात्कार किया। इस दौरान दयाराम के दो भतीजों और कुछ अन्य लोगों ने भी उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो बनाया। महिला ने नेता पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में बसपा नेता ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उनको उनके विरोधी झूठे मामले में फंसाना चाहते हैं।