बहु ने पति और सास पर दर्ज कराई जान से मारने की रपट
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जौनपुर निवासीनी प्रियंका अग्रहरि के तहरीर पर कैण्ट पुलिस ने उसके पति विशाल अग्रहरि और मां सीमा के खिलाफ कचहरी में मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी अनुसार बेलापर बक्सा जौनपुर निवासी प्रियंका का पति से दहेज के मामले में मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष का आमना -सामना सात जनवरी को कचहरी में हुआ। वापसी के दौरान पति और सास ने उसे घेरकर मारापीटा। शोर मचाने पर दोनों भाग गए।
पड़ोसी पर लूट का मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सिकरौल निवासीनी रीता देवी ने पड़ोसी पर मारपीट व समझौते के बाद घर पर चढ़ कर विवाद करने तथा आभूषण लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी से विगत दिनों विवाद हुआ था, जिसमे दोनों पक्षों का समझौता भी हो गया। बावजूद पड़ोसी छोटू चौहान उसे घर में अकेला पाकर घुसा और मारपीट कर उसके गले व कान में पहने आभूषणों को छीन लिया। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला।