बाल संसद: कुरीतियां दूर करने की ली शपथ, कमिश्नर ने बाल संसद के सदस्यों से की यह महत्वपूर्ण अपील
चयनित प्रतिनिधियों ने गांवों की समस्याएं दूर करने की ली ट्रेनिंग
सदस्य सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बच्चा जाए विद्यालय: मंडलायुक्त
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को बाल संसद में चयनित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर उन्हें कार्य क्षमता बढ़ाने की ट्रेनिंग भी दी गयी।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में यह आयोजन था। जिसमें बाल संसद के चयनित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। कमिश्नर ने बाल संसद के गठन और सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संस्था-संगठनों और अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में विभिन्न समाजिक संगठन, कई ग्राम प्रधान, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, अध्यापक, आंगनबाड़ी वर्कर और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बच्चों से आह्वान किया कि ग्रामस्तर पर बाल संरक्षण के मुद्दों पर ध्यान दें। गांवों में विभिन्न प्रकार के खेलकूद और पौधरोपण को बढ़ावा दिया जाय। साथ ही समाज में फैली कई प्रकार के कुरीतियों को विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करें। उन्होंने कहा कि बास संसद के प्रतिनिधि यह भी सुनिश्चित करें कि गांवों में प्रत्येक बच्चा स्कूल जाए और कोई बच्चा बालश्रम न करे। प्रत्येक बालक अपने बाल अधिकारों के प्रति जागरूक रहे।
उन्होंने बताया कि बाल संसद में चुने हुये प्रतिनिधियों का क्षमतावर्द्धन कार्यक्रम समय-समय पर होता रहेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी पीके त्रिपाठी और बाल संरक्षण अधिकारी ने निरुपमा सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए बाल अधिकारों के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया।