अनुपस्थित अधिकारियों को पड़ा महंगा, दो का वेतन रोका, एक को नोटिस
बैठक में गैरहाजिर तीन अफसरों के खिलाफ उठाया कदम
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। डीएम की गुरुवार को हुई एक बैठक में बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कई अफसरों पर कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शाम को अपने कैंप कार्यालय सभागार में यह मीटिंग बुलायी थी।
इस मौके पर उन्होंने आईजीआरएस, हाईकोर्ट व सीएम संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन समेत विभिन्न आयोगों के लंबित प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सहायक आयुक्त स्टांप गैरहाजिर रहे। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी रामनगर एवं वीडीए में आईजीआरएस के नोडल अधिकारी भी नदारद थे। श्री शर्मा ने दोनों अफसरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित प्रकरणों को हर हाल में शुक्रवार को निस्तारित करने को कहा। न्यायालय के संदर्भों की की समीक्षा में डीएम ने तहसीलदार सदर को काशी स्टेशन से जुड़े मामले में प्रत्येक दशा में शुक्रवार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की।