182 महिलाओं के साथ बनाएं शारीरिक संबंध, फिर वीडियो बनाकर इस तरह करते थे ब्लैकमेल, ऐसा खुला राज


जनसंदेश न्यूज़
कोलकाता। राज्य पुलिस ने तीन ऐसे दरिंदों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने कुल 182 महिलाओं के साथ पहले दोस्ती की। उसके बाद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और फिर उसकी वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का कार्य किया। पुलिस ने उनके पास से 182 महिलाओं के साथ अंतरंग पलों वाले वीडियो को बरामद किया है। रसूखदार व्यापारी घरानों से संबंध रखने वाले दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर सात साल तक महिलाओं के वीडियो टेप बनाए थे। तीसरा उनका साथ देता था। 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताते हुए कहा कि आरोपी अनीश लोहारूका का ताल्लुक ऐसे परिवार से है जिसके पास कई होटल हैं जबकि उसके दोस्त आदित्य अग्रवाल के परिवार के पास वस्त्रों की मशहूर दुकानों की चैन है। इन दोनों ने 2013 से वीडियो टेप बनाने शुरू किए थे। इनका मकसद उन वीडियो के माध्यम से महिलाओं से पैसे ऐंठना हेाता था। 



ऐसा खुला राज
बताया कि पिछले साल नवंबर में एक महिला द्वारा कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा में दर्ज कराई गई एक शिकायत की जांच के दौरान पुलिस ने दस जनवरी को कैलाश यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसपर शिकायतकर्ता को कॉल कर ब्लैकमेल करने का आरोप था। पूछताछ के दौरान यादव ने लोहारूका और अग्रवाल के नाम बताए। लोहारूका और अग्रवाल नहीं चाहते थे कि उनका नाम सामने आए इसलिए उन्होंने फोन कॉल के जरिये ब्लैकमेल करने का काम यादव को सौंपा था। पुलिस ने अभी तक 182 महिलाओं के अंतरंग क्षणों के वीडियो टेप जब्त किए हैं जो आरोपियों ने पिछले सात सालों में बनाए थे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार